ममता के आँसू घड़ियाली
मिली रेलवे की रखवाली
लालू को दिखता बिहार था
ममता को दिखता बंगाली.
सत्ता की साधना कर रहे
आज़ लुटेरे, बनकर माली.
सबने लूटा तरह-तरह से
ममता की थ्योरी 'बदहाली'.
लालू 'गरीब-रथ' लेकर आये
खाली पेट ना होए जुगाली.
ममता ने भी सोचा अब तो
'नक्सल-रथ' भी भालो चाली.