विप्रा ने .... गौरव से ...
इन्टरनल जोब्स के ज़रिये
पिछड़ी जातियों के लिये
प्रमोशन का द्वार खुलवाया.
............ नया साल आया.
गज़न्फर ने आशीष के ...
........ कान में ..... धीरे से
..... जल्दी सफलता का
....... प्रेरक प्रसंग सुनाया
............ नया साल आया.
देवब्रत ने
विप्रा के सामने
पर्सनल इमोशन का ....
....... मेघ-मल्हार गाया
............ नया साल आया.
योगिता और नेहा ने ...
....... जाटों की स्टडी में
'अरुण कुमार' को
'किंग ऑफ़ क्वेरी' बताया.
............ नया साल आया.
सीनियर सुधीर ने ...
जूनियर सुधीर से ...
..... टॉयलेट रजिस्टर में
ओरिजनल नेम बदलवाया
............ नया साल आया.
रियाज़ ने
नरेश के हाथ में
फिक्स डिपोजिट हो जाने पर
करेंसी ज़मा न कर पाने का
कम्यूनी- 'कोशन' पेपर थमाया
............ नया साल आया.
अर्चना ने सुब्रातो को ....
सुबह की शिफ्ट का
हेल्थ-फायदा बताया
............ नया साल आया.
पवन ने
बर्थ-डे कलेक्शन पर
कोटेश को खुश करने को
५०% इनकम-टेक्स लगाया
............ नया साल आया.
हरप्रीत ने चनदीप से
गठिया दर्द वाली स्टडी के समय
ऑफिस आने से पहले
एक्सेस कार्ड एक्सेस करवाया
............ नया साल आया.
एक ही समय में
दो दफ्तरों में
इकलौता मुर्गा
जोर से चिल्लाया.
............ नया साल आया.
दीपा ने
पुराने डीओज को
उनकी भावी टीमलीड का
................ दर्शन कराया.
............ नया साल आया.
हरीश ने
बॉस की बात को
समझ में आने से पहले
'हाँमी' में गर्दन को
ऊपर से नीचे हिलाया
............ नया साल आया.
संतोष के ऊपर
शाम सात बजे
विनीता मेडम के
बिहारी भूत ने
अपना कब्जा जमाया
............ नया साल आया.
कुलदीप ने
प्रमोशन के आशा-दीपक में
अपना पूरा तेल गिराया
............ नया साल आया.
चंदर ने
झल्लाहट में
कुर्सी पर बैठकर
लंबा पाँव फैलाया
............ नया साल आया.
विजय कुमार ने
अपना डेज़ीग्नेशन
'CRF डिज़ाइनर' बताया
खुद की नज़रों में
अपना महत्व बढाया.
............ नया साल आया.
विजयालक्ष्मी मेडम ने
अपने ऑफीशियल टाइम को
रबड़-बेन्ड बनाया.
............ नया साल आया.
और मैंने
अपने कनवेंस फॉर्म में
महीने दर महीने
होम और ऑफिस के बीच
किलोमीटर डिस्टेंस बढाया
............ नया साल आया.
[भाग-1]