उच्छृंखलता की प्रतीक थी
महिलाओं के लिए ठीक थी
________'लीक तोड़कर भागो बाहर'
________उसकी केवल यही सीख थी.
म्रदु भाषी कहने भर को थी
स्वीट पोइज़न प्रिंस पीक थी.
________माँ सासू एलिजाबेथ की
________दबी-दबी पर तेज़ चीख थी.
उच्छृंखलता की प्रतीक थी
महिलाओं के लिए ठीक थी.
[देवी डायना को आदर्श मानने वाली महिलाओं को समर्पित]