[१]
मेरी 'नमस्ते' का भूखा
जब भी उससे
नयन मिलते हैं
कुछ अपेक्षा से
उसके नयन ठिठक जाते हैं.
चाहते हैं कि
मेरे नयन
पल भर को
पलकों के हाथ खड़े कर
तपाक से
गिर पड़े
अपने क़दमों में.
ऐसे में
उसके भूखे कान
सुनने को उतावले
रहते हैं कि
मेरा मुख
उसके कमेन्ट बॉक्स में
'नमस्ते' का
ऑडियो मैसेज छोड़ जाए.
[२]
मेरा बड़प्पन
मेरे बाद जन्मे लोग
मेरी बात क्यों नहीं मानते?
मेरे अनुभव
मेरी उपलब्धियों से लाभ क्यों नहीं उठाते?
क्यों नहीं बैठते
आकर मेरे पास?
क्यों बनी रहती है
हमारे बीच
दो पीढ़ियों की दूरी?
मेरे मन में
इन सभी उठते सवालों के बीच
माँ की आवाज़ ने दस्तक दी .....
"बेटा! मंदिर जाना,
पुजारी के पाँव छूकर आशीर्वाद ले लेना.
भगवान् चाहेगा तो इस बार ....."
तपाक से मेरे भीतर
बैठे बड़प्पन ने जवाब फैंका —
"नहीं माँ, अपने मंदिर का पुजारी
मुझसे उम्र में छोटा है."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें