गुरुवार, 7 जुलाई 2016

जिम्मेदार नागरिक

बढ़ती भीड़ में 
पीछे धकेले  जाने के बावजूद 
करता हूँ अपनी बारी का 
लगातार इंतज़ार। 

नफ़रत फैलाती हरकतों पर 
ज़हर उगलते भाषणों पर 
खामोशी के साथ 
 देता हूँ सहिष्णुता का परिचय। 

जुल्म के खिलाफ उठती 
हर आवाज़ में 
मिला देता हूँ चुपचाप 
अपनी भर्रायी आवाज़। 

लाचारी में फैले 
हाथों को हिकारत से न देख 
देखता हूँ घोटाले बाजों को 
घृणा से अधिक, 
क्योंकि में हूँ 
भारत का एक जिम्मेदार नागरिक।

मेरे पाठक मेरे आलोचक

Kavya Therapy

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
नयी दिल्ली, India
समस्त भारतीय कलाओं में रूचि रखता हूँ.